नूरपुर में 472 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 25 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस जिला नूरपुर के तहत थाना नूरपुर के पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान जिला चंबा से संबंध रखने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल नूरपुर द्वारा डिफेंस रोड ढक्की (नूरपुर) में दशहरे के त्यौहार को लेकर नाकाबंदी की गई थी जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का औसत निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान कार सवार दो युवकों को निरीक्षण हेतु रोका गया तो दोनों पुलिस को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और संदेह उत्पन्न करने वाली हरकतों को अंजाम देने लगे इसी दौरान जब कर अथवा दोनों की गहनता से तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 472 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 29, 65 एवं 85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपियों की पहचान युसूफ पुत्र अल्लाह दित्ता निवासी गांव चुडियारा डाकघर जडेरा तहसील व जिला चंबा एवं अन्य शुक्रदीन पुत्र बग्गू निवासी गांव तलेसा डाकघर जडेरा तहसील में जिला चंबा के रूप में हुई है। दोनों युवकों को आज माननीय अदालत में पेश किया गया है। इशारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है।