विश्व एड्स दिवस पर बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ के द्वारा नागरिक अस्पताल डलहौजी में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
डलहौजी/चंबा 1 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विश्व एड्स दिवस पर बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ के द्वारा नागरिक अस्पताल डलहौजी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि कार्यक्रम दौरान बट्ट नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षुओं ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों व तीमारदारों को एड्स के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर संस्थान की प्रशिक्षुओं ने लोगों को बताया कि एड्स कैसे होती है ओर फैलती है। वहीं एड्स से कैसे बचा जा सकता है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, सुई, सिरिंज अथवा अन्य नशीले पदार्थों के इंजेक्शन को एक से अधिक लोगों द्वारा उपयोग किए जाना व् दूषित रक्त के संपर्क में आना एड्स होने के मुख्य कारण हैं। वहीं गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के माध्यम से मां से बच्चे में भी फैल सकता है।
प्रशिक्षुओं ने बताया कि अभी तक एड्स का कोई उपचार नहीं है। हालांकि दवाएं संक्रमण को नियंत्रण में रखने और स्थिति को विकसित होने से रोकने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही एड्स से बचा जा सकता है। ऐसे में लोग जहां स्वयं एड्स के बारे में जागरूक रहें वहीं अन्य लोगों को भी एड्स के बारे में जागरूक करें। प्रशिक्षुओं द्वारा मरीजों व तीमारदारों को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रशिक्षुओं व बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग प्रबंधन का आभार भी जताया। इस मौके पर संसथान के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।