सनवाल में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया गणतंत्र दिवस,हाशुशेख ने फहराया तिरंगा

सनवाल में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया गणतंत्र दिवस,हाशुशेख ने फहराया तिरंगा

तीसा/चुराह 26 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस

चिड़ोग मकतब के बच्चों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस इस मौके पर स्थानीय निवासी और मकतब संचालक अशरफ मुहम्मद ने बच्चों को 26 जनवरी के बारे में बच्चों को जागरूक किया कि 26 जनवरी मनाई क्यों जाती है एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। और उस से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिला था जिसकी घोषणा पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी ने शिमला के ऐतिहासिक रीज मैदान से घोषणा की थी इस मौके पर डॉक्टर सद्दाम, फ़ज़ल दीन,शेख रजाक,अयूब, रशीद,अनवर,रहमतुल्ला, क्यूम,मेहराब और स्थानीय लोग मौजूद रहे और कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष चुराह हाशु शेख झंडा फहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!