विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के सलूणी,भलेई तथा बनीखेत के विभिन्न बुथों पर मनाया गया सुशासन दिवस
डलहौजी/ चंबा 25 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सुशासन दिवस भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधान मंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की थी बता दें कि अटल जी सबसे लम्बे समय तक सांसद रहे हैं और जवाहरलाल नेहरू व इन्दिरा गाँधी के बाद सबसे लम्बे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमन्त्री भी। वह पहले प्रधानमन्त्री थे जिन्होंने गठबन्धन सरकार को न केवल स्थायित्व दिया अपितु सफलता पूर्वक संचालित भी किया।
अटल ही पहले विदेश मन्त्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर भारत को गौरवान्वित किया था। उनकी आज 100वीं जयंती के उपलक्ष पर विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के सलूणी, भलेई तथा बनीखेत के विभिन्न भूतों पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि भेंट की गई जिसमें विधायक डीएस ठाकुर भी मौजूद रहे। इस आयोजन में कार्यकर्ता समर्थक तथा आम जनमानस में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रचित कविताओं को भी लोगों के समक्ष पढ़ कर सुनाया गया।