सलूणी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 148 ग्राम चरस तथा नशीले पदार्थो सहित करियाना दुकानदार काबू

सलूणी/चंबा 04 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला चंबा की किहार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल गश्त कर रहा था, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक स्थानीय किराना दुकानदार अपनी दुकान से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर लवली ठाकुर को सूचित किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की।पुलिस ने अनिल कुमार उर्फ अनु (पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार, निवासी हलूरी, डाकघर दिऊर, तहसील सलूणी) की दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान कुछ मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिन्हें ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद, जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, तो अलमारी में कपड़ों के बीच छिपाया गया काले रंग के प्लास्टिक लिफाफे में 148 ग्राम चरस बरामद हुई। बता दें कि 154 ग्राम प्लास्टिक बैग के सहित तथा 148 ग्राम बिना बैग के है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कब से इस अवैध धंधे में संलिप्त था और इसके तार कहां तक जुड़े हैं।डीएसपी ने स्थानीय लोगों से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की है और कहा है कि नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी सूचना गुप्त रखी जाएगी।