रोड सेफ्टी क्लब राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के छात्र छात्राओं को किया जागरूक
भरमौर / चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
पुलिस थाना भरमौर के दल ने हेड कांस्टेबल अजय कुमार, मुकेश कुमार की अगुवाई में सड़क सुरक्षा बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इसके अलावा मादक व्यसन पर भी बच्चों को नशे जैसी कुरीति से दूर रहने की सलाह दी।नोडल अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत विद्यालय में चित्र कला, नारा लेखन,प्रश्नोत्तरी, भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई।प्रधानाचार्य अरुणा चारक ने बताया कि बचाव में ही बचाव हैसड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।इस अवसर पर अध्यापकों में नीलम ठाकुर,रेखा वैद्य, विजय शर्मा, विजय कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण पखरेतिया, चमन सिंह, करनैल सिंह, ओम प्रकाश,ओमेंद्र,गणेश,अनामिका, अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।