6 व 7 मई, 2025 को जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल में होगी जिला चम्बा के कलाकारों की ग्रेडिंग प्रक्रिया

6 व 7 मई, 2025 को जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल में होगी जिला चम्बा के कलाकारों की ग्रेडिंग प्रक्रिया

चम्बा 1 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला चम्बा के कलाकारों की ग्रेडिंग प्रक्रिया,जिला भाषा अधिकारी चम्बा तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं से संबंध रखने वाले जिला चम्बा के कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा । जिनके ग्रेडिंग की प्रक्रिया 6 और 7 मई, 2025 को प्रातः 11 बजे से जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल में आयोजित की जाएगी। 6 मई, 2025 को उपमंडल भरमौर, भटियात, सलूणी, चुराह तथा 7 मई, 2025 को चम्बा, डलहौजी, पांगी के कलाकारों की ग्रेडिंग की जाएगी l इस चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना है तथा ग्रेडिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलो व उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए यह चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय के मेलों में प्राइम टाईम में 07 बार, राष्ट्रीय स्तर पर 05 बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रस्तुति दी है और प्रमुख टी.वी लाईव शो में विजेता या उप-विजेता रहे हैं को (A+) श्रेणी में शामिल किया जाएगा। जिन कलाकारों ने हिमाचल यूथ फैस्टिवल में विजेता या उप-विजेता का स्थान प्राप्त किया है और ऐसे म्यूज़िकल ग्रूप जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार भाग लिया है को (A) श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जिन कलाकारों को रेडियो, दूरदर्शन या किसी अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विभाग से चयन प्रक्रिया में श्रेणीबद्ध किया गया है उन्हें इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है परंतु उन्हें मेला समिति से सहभागिता प्रमाण पत्र या श्रेणी प्रमाण पत्र की छायाप्रति जिला भाषा अधिकारी कार्यालय चम्बा में जमा करवानी होगी।जिला चम्बा के जिन कलाकारों ने विभाग में पंजीकरण करवा लिया है उनकी ग्रेडिंग 6 और 7 मई, 2025 को जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल चम्बा में होगी। चयन प्रक्रिया वाले दिन पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक कर्ता को दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा तथा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01899222752 अथवा 9817575279 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!