गद्दी विकास समिति (प०) दिल्ली द्वारा वार्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

चंबा/भरमौर 16 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नई दिल्ली में रह रहे गद्दी समुदाय के लोगों द्वारा गठित गद्दी विकास समिति (प०) दिल्ली ने अपने वार्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने की, जबकि लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज (कांगड़ा-चंबा) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर गद्दी समुदाय के उत्थान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया।

इनमें भरमौर से कांगड़ा के लिए प्रस्तावित होली-उतराला मार्ग, चंबा-कांगड़ा में एक जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना, तथा जो गद्दी समुदाय के लोग जनजातीय दर्जा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए अनुसूचित जनजाति का दर्जा सुनिश्चित करना शामिल रहा। समुदाय के प्रतिनिधियों ने इन विषयों पर दोनों सांसदों से सहयोग की मांग की और इनके शीघ्र समाधान हेतु अनुरोध किया।कार्यक्रम में दिल्ली एवं अन्य स्थानों से आए गद्दी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर माननीय सांसदों ने समुदाय की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

साथ ही, गद्दी समाज की संस्कृति, परंपराओं एवं समृद्ध इतिहास को संरक्षित और विकसित करने पर बल दिया गया।गद्दी विकास समिति (प०) दिल्ली के सभी आयोजकों एवं दिल्ली में रह रहे गद्दी समुदाय के लोगों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।