15 दिसंबर तक विभाग की मेल आईडी पर एंटर करें शूट की गई फोटो और वीडियोग्राफी: जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा
चम्बा,04 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा अचंभा थीम के विषय चंबा के परिदृश्य,चंबा की जीवन शैली पर आधारित फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व रील को शूट कर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में रुचि रखते वाले प्रतिभागीयों के लिये जिला पर्यटन विकास निगम की ओर से 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील को शूट करने की ऑनलाइन प्रतियोगिता को आरंभ किया है।
राजीव मिश्रा ने बताया कि जिलाभर के प्रतिभागियों के द्वारा विभाग की मेल पर वीडियो और फोटोग्राफी शूट कर लगातार अपडेट की जा रही है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी भी अपनी वीडियो और फोटोग्राफी शूट कर जिला पर्यटन विकास की मेल आईडी chamba.achambhaphotocontest@gmail.com पर अपलोड करें।उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने वाले प्रतिभागी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटन विकास के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।