विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बगढार पहुंचकर मारपीट कांड के पीड़ित परिवारों से मिले जताया अफसोस
डलहौजी/ चंबा 6 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
रविवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया अपने चंबा प्रवास के दौरान बगढार पंचायत के प्रधान ब्यास देव के घर पहुंचे जहां उन्होंने 31 दिसंबर की रात को बनी खेत के बहुचर्चित होटल में मारपीट का शिकार हुए उनके जीजा मृतक राजेंद्र मल्होत्रा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा डीआईजी हिमाचल प्रदेश पुलिस से दूरभाष के माध्यम से बात की तथा उचित जांच करने का आग्रह किया। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष घायल सचिन ठाकुर के घर भी पहुंचे जहां गयाल सचिन के माता-पिता से मिले तथा उन्हें हौसला दिया।