सुल्तानपुर में 20 लीटर अवैध शराब सहित 30 वर्षीय युवक का काबू, मामला दर्ज
चंबा 19 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला चंबा पुलिस एक्शन में है।बीते कल एक नशा तस्कर से चरस की बड़ी खेप सहित एक नक्शा तस्कर को गिरफ्तार किया तो वहीं देर शाम को गश्त के दौरान सुल्तानपुर पुलिस चौकी के दल ने एक राहगीर से 20 लीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की। बता दें कि बीती रात करीब सवा आठ बजे पुलिस चौकी सुल्तानपुर का दल गश्त पर था इस दौरान ओबडी़ से सुल्तानपुर पैदल जा रहे एक राहगीर ने अपनी पीठ पर सफेद रंग का एक बोरू उठाए हुए जा रहा था, जैसे ही उसने पुलिस दल को देखा वह बुरी तरह से घबरा गया और वहीं रुक कर पुलिस के जाने का इंतजार करने लगा किंतु उसकी हरकतों को देखकर जब पुलिस दल को शक हुआ तो पुलिस दल ने उसके पास जाकर पूछताछ की तथा उसके बोरू की जांच की तो उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र त्रिलोकचंद गांव कुंडा डाकघर कुपाहड़ा तहसील में जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा द्वारा की गई है।