भू-नक्शा संस्करण-5 के तहत प्रशिक्षण शिविर आरंभ जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र

भू-नक्शा संस्करण-5 के तहत प्रशिक्षण शिविर आरंभ जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र

चंबा 2 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)


जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भूमि मानचित्रों तक आम जनता की पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम नियमित भू-व्यवस्था के दौरान तैयार मुसावियों को डिजिटाइज करवाया गया है ।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वर्ष 2010 में जिला चम्बा की समस्त भूमि मानचित्रों (मुसावियाँ) को पैन इन्डिया प्रा० लि० के माध्यम से डिजिटाइज्ड करवाया जा चुका है। पहले की व्यवस्था में लोगों को भूमि मानचित्र प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यालयों में सम्पर्क करना पडता था जिसके बाद निश्चित समयावधि उपरान्त वांछित मानचित्र उपलव्ध करवाए जा सकते थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा हेतू भू-नक्शा पोर्टल तैयार किया है जो सरकार का आधिकारिक पोर्टल है जिसके अन्तर्गत मानचित्रों को डिजिटल प्रारूप में एक्सेस किया जा सकता है। भू-नक्शा पोर्टल के माध्यम से भू-स्वामी अपनी भूमि के मानचित्र डाउनलोड व प्रिन्ट करने में भी सक्षम हैं।
मानचित्रण प्रक्रिया के सरलीकरण एवं आम जनता की पहुँच आसान वनाने के उद्देश्य से भू-नक्शा सॉफ्टवेयर के नियमित अ‌द्यतनीकरण के अन्तर्गत सरकार द्वारा भू-नक्शा संस्करण-5 आरम्भ किया जा रहा है। उक्त नवीनतम संस्करण पर कार्य करने हेतू पटवारियों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य है.। निदेशालय भू-अभिलेख हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार भू-नक्शा संस्करण-5 वारे जिला चम्बा की समस्त तहसील / उप तहसीलों से दो-दो पटवारियों को प्रशिक्षित करने के लिए आज से 04 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पैन इन्डिया प्रा० लि० के मुख्य प्रशिक्षक आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!