
अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
चम्बा, 27 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तथा हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आज बजत भवन में एक जन जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया।उपायुक्त ने निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सम्बन्धित वर्गों के लोगों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित बनाया जाए।

मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उचित कदम उठाने का भी आश्वासन दिया ।शिविर में हिमाचल प्रदेश वित एवं विकास निगम शिमला के महाप्रबंधक सीएल शर्मा द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण को लेकर सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस दौरान तहसीलदार रिकवरी भूपेंद्र कश्यप ऋण वसूली से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा ।शिविर में अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोगों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।