ग्राम पंचायत ब्याना की प्रधान निलंबित, अनियमितताओं के आरोप में कार्रवाई

ग्राम पंचायत ब्याना की प्रधान निलंबित, अनियमितताओं के आरोप में कार्रवाई

सलूणी /चंबा 17 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

चंबा जिले के विकास खंड सलूनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्याना की प्रधान निशा देवी को जिला पंचायत अधिकारी चंबा कार्यालय द्वारा प्रधान पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंचायत में हुए वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर की गई है। रोशन लाल पुत्र भगत राम, निवासी गांव ब्याना, डाकघर सुरंगानी, तहसील सलूनी ने प्रधान के खिलाफ वर्ष 2021 से 2023 के दौरान कराए गए कार्यों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों में जिन वेंडरों को भुगतान किया गया, उनके पास जीएसटी नंबर नहीं था। इसके अलावा, पंचायत ने नियमानुसार वेंडरों के चयन के लिए कोई कोटेशन आमंत्रित नहीं की और न ही समाचार पत्रों में कोई विज्ञापन जारी किया। पंचायत की कार्यवाही में भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया।

शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी (BDO) सलूनी द्वारा की गई, जिसमें अनियमितताओं की पुष्टि हुई। जांच के आधार पर जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय ने ग्राम पंचायत ब्याना की प्रधान श्रीमती निशा देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।इस कार्रवाई से पंचायतों में पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि पंचायत स्तर पर विकास कार्य ईमानदारी से हो सकें। जिला प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि अनियमितताओं में संलिप्त किसी भी अधिकारी या प्रतिनिधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!