नागरिक अस्पताल बाथरी में स्टाफ की कमी एवं सुविधाओं के अभाव हेतु उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक को सौंपा ज्ञापन

नागरिक अस्पताल बाथरी में स्टाफ की कमी एवं सुविधाओं के अभाव हेतु उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक को सौंपा ज्ञापन

डलहौजी/ चंबा 19 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज ग्राम पंचायत बाथरी के लोगों ने अपने नागरिक अस्पताल के डॉक्टर,नर्स एवं अन्य कर्मचारीयों एवं मूलभूत सुविधाओं के उपलब्ध न होने से ग्राम पंचायत बाथरी के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए उन्होंने आज उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज को एक ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को अपने द्वारा बीते कई सालों से इस मांग को लेकर सरकार के समक्ष रखा है किंतु आज तक सरकार द्वारा सिवाय आश्वासनों के अभी तक उन्हें कुछ नहीं दिया है इसलिए आज उन्होंने उपमंडलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर 15 दिन के भीतर भीतर इन मांगों पर गौर नहीं की गई तो वह अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154ए पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि नागरिक हस्पताल बाथरी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो एनएच 154 ए पर स्थित है। स्थानीय लोगों को जैसा लाभ इस अस्पताल से मिलना चाहिए वैसा लाभ कम स्टाफ एवं नाममात्र सुविधाओं की कमी से नहीं मिल पा रहा है। एक्स-रे मशीन है लेकिन परमानेंट उसे चलाने वाला नहीं है, अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध नहीं है, एम्बुलेंस सुविधा नहीं है, इसके इलावा डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की कमी है जिसकी कमी से आज तक नागरिक अस्पताल बाथरी जूझता आ रहा है। स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि अब अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं करती है तो वह उग्र रूप में अस्पताल के बाहर एनएच 154ए पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और इसकी जिम्मेदार स्वयंम प्रदेश सरकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!