पंचायत ढलोग के गांव बाढ़, थम्म,बनी,बदाटु एवं बडेरू में पेयजल संकट गहराया लोगों में पानी को लेकर त्राहिमाम
चंबा 15 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग के गांव बाढ़, थम्म,बनी,बदाटु एवं बडेरू में पेयजल संकट गहरा गया है। तमाम गांव वालों की माने तो जल शक्ति विभाग द्वारा दो समय पानी तो जरूर छोड़ा जाता है किंतु इतने समय में मुश्किल से दो बाल्टिया भी नहीं भर पाती , घरेलू जरूरत के मुताबिक भी पानी की आपूर्ति जल शक्ति विभाग द्वारा पूरे नहीं की जा रही है जिससे उपरोक्त गांव में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई है। गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जल शक्ति विभाग सबडिवीजन बनीखेत में लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज करवाई गई किंतु समस्या ज्यों कि त्यों बरकरार है। जिससे तमाम गांव वासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों की माने तो गांववासी नाडु ,बावड़ियों एवं मवेशियों के लिए नालों पर ही पूर्ण रूप से आश्रित हो गए हैं जल शक्ति विभाग तो पानी के बिल भेजने की ही औपचारिकता निभाते नजर आ रहा है। जरूरत का पानी न मिलने पर भी बीते काफी समय से गांववासी भारी भरकम बिल की अदाईगी करते आ रहे हैं किंतु अब तो हद ही हो गई है की मुश्किल से दो बाल्टिया भी नहीं भरी जा रही घरों पर रखी टंकियां तो मानो शोपीस रखी नजर आती है। तो वही इस बारे मे जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित हो जाने के कारण इन गांव में पानी समय से नहीं आ पाया लेकिन अब पाइपें पर ठीक कर दी गई है और पानी की आपूर्ति समय से की जा रही है। बाकी इस समस्या पर काम जारी है।