पांगी घाटी में 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

पांगी घाटी में 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चंबा/पांगी 1 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)

चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के एकलव्य छात्रावास किलाड़ में 10वीं के एक छात्र ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। उसने छात्रावास के बाथरूम में यह खौफनाक कदम उठाया। छात्र की पहचान रमन कुमार (17) पुत्र मान सिंह निवासी परमार भटौरी पंचायत कुमार तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने छात्र की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिस पर लिखा था कि “मैं पेंटिंग बहुत अच्छी करता हूं और मैं पेंटर बनना चाहता था, लेकिन मेरे घरवाले मना कर रहे हैं।” पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रमन कुमार ने एकलव्य छात्रावास में इसी सत्र से 10वीं कक्षा में प्रवेश लिया था।वह पिछले एक सप्ताह से काफी परेशान बताया जा रहा था। मंगलवार देर रात उसने बाथरूम में बैडशीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को जब छात्र रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने हैलीपेड नहीं पहुंचा तो वार्डन उसे देखने कमरे में पहुंचा। इस दौरान छात्र बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया गया। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नागरिक अस्पताल किलाड़ में छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले में होस्टल वार्डन समेत अन्य बच्चों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!