तीसा में आग की भेंट चढ़ा एक मकान 4 कमरे राख, लाखों के नुकसान का अनुमान
तीसा/चुराह 1 मई दिलीप सिंह ठाकुर
उपमंडल चुराह में ग्रामीण क्षेत्र में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को ग्राम पंचायत भलोड़ी के लदरौरा गांव में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से 4 कमरे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जगदीश पुत्र चुनी लाल निवासी लदरौरा डाकघर आयल ने बताया कि आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। इससे लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।पंचायत प्रधान अयूब खान ने घटना की सूचना उपमंडल प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने घटना का जायजा लिया। बता दें कि हाल ही में इस मकान को बनाया गया था तथा परिवार के सदस्य नए मकान में रह रहे थे। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी कानूनगो को मौके पर भेजा गया। नुकसान का आंकलन करके प्रशासन पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगा।