पति संग मायके जा रही महिला की बीच रास्ते गाड़ी में ही चक्कर आने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
तीसा (चुराह) 6 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर
चंबा पति के साथ मायके जा रही महिला की बीच रास्ते गाड़ी में मौत हो गई।मृतका की पहचान वंती उर्फ ज्योति पत्नी देसराज निवासी गांव बलरोता डाकघर दियोला के रूप में हुई है। वह सोमवार को पति के साथ मायके जा रही थी। नकरोड़ के पास अचानक उन्हें गाड़ी में चक्कर आया और बेहोश हो गईं। बेसुध हालत में नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। साथ मे इसकी सूचना पुलिस को भी दी।सूचना पाते ही नकरोड़ पुलिस चौकी की टीम तीसा अस्पताल पहुंची। पुलिस ने परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए। इसमे महिला के पिता का भी बयान लिया। पिता ने अपनी बेटी की मौत को लेकर किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। वहीं, महिला के शव को रात में पुलिस ने चम्बा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के दौरान महिला के मायके वाले भी मौजूद रहेंगे। महिला गर्भवती थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।