पिछले दो महीनों में हिमाचल प्रदेश मादक द्रव्य अधिनियम के 431 मामले दर्ज ,620 गिरफ्तारियां
शिमला 16 मार्च चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बीते दो महीने में एनडीपीएस के 431 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें की शिमला पुलिस ने पकड़े सबसे अधिक तस्कर पुलिस ने प्रदेश में चिट्टा तस्करों सहित नशा माफिया पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने वर्ष 2024 के शुरुआत के दो महीनों में ही एनडीपीएस के 431 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के इन 431 मामलों में दो विदेशी तस्करों सहित 620 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के केसों में आठ महिलाओं को भी नशे की खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने प्रदेश में नशा माफिया पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। इनमें शिमला पुलिस ने प्रदेशभर में सबसे अधिक नशा तस्कर पकड़े हैं।
शिमला पुलिस ने जनवरी माह में एनडीपीएस के 29 और फरवरी माह में 54 मामले दर्ज किए हैं। प्रदेशभर में एनडीपीएस के 431 मामलों में बीबीएन में 14, बिलासपुर में 45, चंबा में 20, हमीरपुर में 12, कांगड़ा में 40, किन्नौर में एक, कुल्लू में 58, लाहुल-स्पीति में दो, मंडी में 44, नुरपूर में 26, शिमला में 83, सिरमौर में 26, सोलन में 19 और ऊना में 40 मामले दर्ज किए हैं। एनडीपीएस के केसों में पुलिस ने 57 किलो चरस, छह किलो अफीम, दो किलो 885 ग्राम चिट्टा की खेप आरोपियों से पकड़ी है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 8090 नशीली गोलियां और 3850 नशीले कैप्सूल, 300 प्रतिबंधित सिरप दवाइयां पकड़ी है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 17 किलो से अधिक गांजा और 102 किलो 508 ग्राम भुक्की की खेप पकड़ी है। एनडीपीएस के इन 431 मामलों में पुलिस ने जनवरी में प्रदेशभर में एनडीपीएस के 141 मामले और फरवरी 290 मामले दर्ज किए हैं।लोगों से अपील, नशे के कारोबार पर पुलिस को दें सूचनाएनडीपीएस के मामलों की पुष्टि कार्यकारी पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने की है। पुलिस नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।