पुलिस दल थाना किहार द्वारा गश्त के दौरान 58 ग्राम चरस सहित तीन काबू, मामला दर्ज

पुलिस दल थाना किहार द्वारा गश्त के दौरान 58 ग्राम चरस सहित तीन काबू, मामला दर्ज

चंबा 1 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)

लोकसभा चुनावों के मध्य नजर आज पुलिस थाना किहार के मुख्य आरक्षी लियाकत खान की अगुवाई में पुलिस दल ने 3 लोगों को कुल 58 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल तेलका- डंडी मुख्य मार्ग पर गश्त पे था। इस दौरान च्युंड मोड़ के पास डंडी की तरफ से 3 लोग पैदल आ रहे थे जैसे ही सामने पुलिस दल को देखा तीनों घबरा गए और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करने लगे ।

लेकिन मुस्तैद पुलिस दल ने तीनों को काबू कर जब पूछताछ शुरू की तो तीनों पुलिस दल को कुछ संतुष्ट जवाब देने में असफल रहे इसी आधार पर पुलिस दल ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 58 ग्राम चरस बरामद हुई। तीनों की पहचान 67 वर्षीय सोभिया राम पुत्र नुपु गांव अधेड़ डाकघर मौडा़ 32 वर्षीय विनायक कुमार पुत्र किशन चंद, तथा 21 वर्षीय राहुल पुत्र अमरचंद यह दोनों युवक एक ही गांव शुद्रा डाकघर ठाकरीमट्टी तहसील सलूनी जिला चंबा के रूप में हुई है । बताते चलें कि 67 वर्षीय सोबियाराम एक आरटीआई कार्यकर्ता है तथा बीते दिनों उपायुक्त कार्यालय चंबा में धरना प्रदर्शन भी कर चुका है। ऐसे मामले में ऐसे व्यक्ति का लिप्त पाया जाना अपने आप में हैरानी का विषय है। तो वही इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!