पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के डलहौजी पहुंचने पर स्थानीय विधायक डीएस एस ठाकुर ने किया स्वागत

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के डलहौजी पहुंचने पर स्थानीय विधायक डीएस एस ठाकुर ने किया स्वागत

चम्बा 14 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर ने शनिवार को डलहौजी पहुंचे पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के साथ मुलाकात कर उनका डलहौजी में स्वागत किया। इस अवसर विधायक ने पुलिस महानिदेशक के साथ जिला में चिट्टे, चरस व अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों पर कड़ी लगाम लगाने व पधरी जोत में हिमाचल की सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने का आग्रह किया।

विधायक डीएस ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक को अवगत करवाया कि एसपी चंबा द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने में काफी अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद पंजाब व अन्य राज्यों ने नशे के सौदागर जिला में नशा पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण कई युवाओं का नशे के दलदल में फंस कर जीवन बर्बाद हो रहा है। ऐसे में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक वृहद योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। डीएस ठाकुर ने जम्मू के साथ लगती जिला चंबा की सीमा पर पधरी जोत में पुलिस चेक पोस्ट भी स्थापित करने का आग्रह किया। विधायक के आग्रह पर पुलिस महानिदेशक ने इस दोनों विषयों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!