प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में मई महीने में भी नहीं उतरे गर्म कपड़े
चम्बा / डलहौजी 1 मई मुकेश कुमार( गोल्डी)
मई महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस महीने में अभी तक गर्म कपड़ों से निजात नहीं मिली है। बताते चलें कि पिछले दिनों अचानक मौसम के खराब होने से जहां जिला चंबा के जनजाति क्षेत्र भरमौर की ऊंची पहाड़ियों तथा पांगी घाटी में ताजा हिमपात देखने को मिला। तो वहीं इसके विपरीत मैदाने में अभी भी वैसी गर्मी देखने को नहीं मिली है जैसी होती रही है जिसका सीधा असर जिला के पर्यटन पर भी पड़ा है। मौसम के अचानक से ऐसे बदलाव में ज्यादातर लोग बुखार जुकाम एवं खांसी की चपेट में जाकर बीमार हो रहे हैं इसी वजह से स्थानीय अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। नागरिक अस्पताल डलहौजी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में अचानक तब्दीली होने की वजह से लोग बीमार होते जा रहे हैं इसलिए लोगों को चाहिए कि बेशक मई महीना शुरू हो चुका है लेकिन मौसम में अभी भी सर्दी बरकरार है जिससे लोग भूल कर भी लापरवाही ना करें और हल्का सा बुखार जुकाम एवं खांसी की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर डॉक्टरों से जांच करवा कर उचित दवाई लें।