प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के निजी होटल में 22 वर्षीय नौजवान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 22 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत बस अड्डा डलहौजी के साथ लगते एक निजी होटल में 22 वर्षीय युवक की संबंधित परिस्थितियों में मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रवीण कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी गांव गुवाणी खज्जियार जिला चंबा बीते 18 महीना से इस होटल में कार्यरत था जो अपने काम को बड़ी मेहनत में लग्न के साथ पूरा करता था रोजमर्रा की तरह प्रवीण मंगलवार की रात को भी अपने सारे काम को अंजाम देने के उपरांत अपने कमरे में सोने चला गया तथा जब बुधवार सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने प्रवीण के कमरे में जाकर देखा तो प्रवीण अचेत अवस्था में पड़ा है होटल प्रबंधन ने बिना समय गवाई प्रवीण को गाड़ी में डालकर नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचा जहां डॉक्टर ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान होटल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर तथा होटल पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
शाम तक मृतक प्रवीन के शव पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस सारे मामले को धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक परवीन के माता-पिता नहीं है। उसके चाचा द्वारा ही प्रवीण एवं उसकी छोटी बहन का पालन पोषण करते आ रहे हैं। परिवार के सदस्यों द्वारा प्रवीण की इस अचानक हुई मौत पर किसी से के ऊपर संदेश उत्पन्न नहीं किया है। लेकिन पुलिस इस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है । तो वही पुलिस दल सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुटी हुई है। तो वहीं डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने इस सारे मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि युवक के ऐसे अचानक मर जाना अपने आप में कैसे वाली निशान उठना है हालांकि परिवार ने इस पर किसी तरह का कोई संदेह उत्पन्न नहीं किया है परंतु पुलिस फिर भी इस सारे मामले को अपने स्तर पर जरूर कार्यवाही को अंजाम देगी।