प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा बैरागढ़ हादसे में मरे चालक चंदू के परिवार के लिए जुटाए 67661 रूपए

चंबा 21 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रेरणा द इंस्पिरेशन द्वारा जन सहयोग से एकत्रित की गई 67661/- (सड़सठ हजार छह इकसठ) रूपए की राशि तरवाई पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त सूमो चालक चंदू राम जिनकी दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी उनके परिवार जनो को गत दिवस चैक के माध्यम से दे दी गई है | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने इस जरूरतमंद परिवार का इस दुःख की घड़ी में परिवार की आर्थिक तोर पर मदद करने वाले सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा की हम सब मिलकर भी किसी की जिंदगी तो नही ला सकते लेकिन परिवार को इस दर्द से बाहर निकालने का प्रयास तो कर सकते है | अगर हम किसी के काम आ सके जिन्दगी का सबसे बड़ा धर्म और कर्म यही है।

आप सभी मित्रो ने हमेशा इसी तरह जरूरतमंद की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया इसके लिए सभी का आभार व धन्यवाद| प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था इससे पूर्व में भी आग लगने की घटना , रोगियों व् जरूरतमंद लोगो की आम जनमानस के सहयोग से सहायता करती आ रही है | दीपक भाटिया ने बताया की 11 अगस्त को जिला चंबा के तहत आते उपमंडल तीसा में एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटना में पुलिस जवानों के सात-साथ सूमो चालक भाई चंदू राम की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में अपनी अमूल्य जान गंवाने वाले चालक चंदू राम पुत्र स्वर्गीय जय दयाल जो कि चुराह तहसील के मंगली गांव के रहने वाले हैं। चंदू एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे। जिनके ऊपर अपनी वृद्ध माता के साथ-साथ अपनी पत्नी व तीन बच्चों को पालने की जिम्मेदारी थी। चंदू भाई ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किसी तरह कर्जा कर टाटा सूमो टेक्सी गाड़ी ली थी, कि उसके बच्चों को पढ़ाई में कभी किसी बाधा का सामना न करना पड़े। मगर यहां मालिक को कुछ और ही मंजूर था। चंदू अपनी टैक्सी चलाकर अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर रहा थे , लेकिन वो 11 अगस्त का काला दिन उनके परिवार के जीवन को अंधकारमयी बना गया। उस दिन सड़क दुर्घटना में मंगली गांव के रहने वाले भाई चंदू की दुखद मृत्यु हो गई | इस के संस्था के सदस्यों ने आम जनमानस से मिलकर चंदू के परिवार के लिए आर्थिक सहयोग करने का प्रयास किया जिस कड़ी में बीते कल 67,661 की राशि पत्नी के नाम चेक के माध्यम से परिवार जनों को दे दी गई |इस मौके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से शास्त्री जन्म सिंह , ओम प्रकाश, प्रेम सिंह , संसार लालचंद , तुलसी राम शर्मा , सोनू खान , बबलू मुगल , हर्षित ठाकुर , अविनाश शर्मा और दीपक भाटिया मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!