पर्यटकों की सुविधा व सहायता के लिए पर्यटन विभाग व प्रशासन तत्पर शिकायत के लिए विभिन्न प्रशासनिक नंबर जारी

पर्यटकों की सुविधा व सहायता के लिए पर्यटन विभाग व प्रशासन तत्पर शिकायत के लिए विभिन्न प्रशासनिक नंबर जारी

चंबा, 18 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है तथा रोजाना यहां हजारों की संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में पर्यटकों की सुविधा व सहायता के लिए पर्यटन विभाग व प्रशासन तत्पर है। पर्यटकों को किसी असुविधा या परेशानी या किसी भी पर्यटन ईकाई जैसे होटल, रैस्तरा , होमस्टे,जलक्रीड़ा केन्द्र, साहसिक गतिविधियों में कोई धोखाधडी, अनियमता या अभद्र व्यवहार का सामना करना पडता है तो इसकी शिकायत पर्यटन विभाग चम्बा, पुलिस एंव स्थानीय प्रशासन को कर सकते है। ताकि त्वरित रूप से उसका सामाधान किया जा सके। उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने बताया कि जिला चम्बा के मुख्य पर्यटन स्थलों डलहौजी, खज्जियार व चम्बा के अतिरिक्त कई अन्छुए पर्यटक स्थलों बैरागढ़, तीसा, साचपास, पांगी, सूलणी, भादल, भरमौर, कुगती व जोत आदि जगहों की ओर भी काफी तादाद में पर्यटक आ रहे है। विभाग और प्रशासन द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

👇👇👇

शिकायत के लिए यहां किया जा सकता है संपर्क जिला पर्यटन विकास कार्यालय चम्बाः-01899-224002, पर्यटक सूचना केन्द्रः-01899-242225, पुलिस सहायताः-100, अग्निशमन :-101,यातायात पुलिसः-103, आपदा प्रबंधन- स्वास्थ्य 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!