चंबा 9 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
पूर्व कांगड़ा-चंबा सांसद एवं वर्तमान कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी करने की पुलिस थाना चंबा में शिकायत हुई है।हिमाचल प्रदेश पूर्व भाजपा सचिव एवं हिमाचल sc-st विकास निगम के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष जयसिंह ने यह शिकायत की है। अपने शिकायत पत्र में भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है कि वर्तमान कैबिनेट मंत्री ने अपने पूर्व संसदीय कार्यकाल के दौरान लाडा का पैसा जो चंबा के विकास में खर्च किया जाना था उसे अपने प्रभाव से जिला चंबा से बाहर जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में ले जाकर खर्च किया।
जय सिंह ने कहा कि जिला चंबा में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं के दुष्प्रभावों को जिला चंबा की जनता ने जिला लेकिन अफसोस की बात है कि उसे जल विद्युत परियोजना के माध्यम से लाड़ा के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास को प्राप्त करोड़ों रुपए की धनराशि जिला चंबा से बाहर पद के प्रभाव से तत्कालीन सांसद अपने विधानसभा क्षेत्र ले गए। उन्होंने कहा कि ऐसे में पूर्व सांसद एवं वर्तमान हिमाचल कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 417,419,420,467 व 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए। सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा संजीव चौधरी ने शिकायत पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी।