पूर्व प्रधान चांजू ने जिला प्रशासन एवं एचआरटीसी को चेताया, बस सेवा बहाल करो वरना होगा आंदोलन
तीसा 28 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर
ग्राम पंचायत चांजू के पूर्व प्रधान ने चंबा प्रशासन एवं एचआरटीसी को चेताया है कि कि इस वर्ष के शुरुआत होते ही एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही बस सेवा को बर्फबारी के चलते बंद किया गया था जो आज तक बहाल नहीं की जा सकी है जो प्रशासन एवं निगम के लिए बड़ी ही शर्म की बात है।इसके लिए पूर्व प्रधान ने प्रशासन एवं निगम को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस बस सेवा को शुरू नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत चांजू एवं देहरा के समस्त लोग सड़कों पर उतर आंदोलन करेंगे। पूर्व प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी कई बार स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन एवं एचआरटीसी चंबा को लिखित एवं मौखिक तौर पर मांग की गई थी किंतु उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। अगर जल्द ही उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। काबिले गौर है कि क्षेत्र की ज्यादातर जनता गरीब है जो भारी किराया निजी वाहनों को देने मे असमर्थ है।