राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह,पंजाबी नृत्य गिद्दे ने मोहा सबका मन
चंबा 16 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैल में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान संदेश राणा और उपप्रधान शेर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे पंजाबी गिद्दा, देशभक्ति नृत्य ,सरस्वती वन्दना और घूमर डांस आदि प्रमुख रहे।मुख्याध्यापिका इन्दु ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और गांव के लोगों द्वारा पाठशाला को चलाने में सहयोग की भूरी भरी प्रशंसा की। मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इक्कतीस सौ रुपए की धनराशि और एक कमरे को कंप्यूटर लैब बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पाठशाला की मुख्याध्यापिका इंदु बाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए लगभग 15 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। कार्यक्रम की व्यवस्था करने में पाठशाला के सह अध्यापक केवल पठानिया का बहुत सहयोग रहा। बच्चों को नृत्य सिखाने में मैडम पूजा ने बहुत मेहनत की। मंच का संचालन शाम अजनबी और सुषमा राणा ने किया ।रंगारंग कार्यक्रमों को देखते हुए गांव के लोगों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और दस हजार रुपए की धनराशि बच्चों की ड्रेसेज बनवाने के लिए पाठशाला को भेंट की।