राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगढ़ की छात्रा प्रगति शर्मा ने पूरे हिमाचल में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
चंबा/डलहौजी 29 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
शिक्षाखंड बनीखेत के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगढ़ की होनहार छात्रा प्रगति शर्मा ने पूरे हिमाचल में जमा दो आर्टस की परीक्षा में दसवां स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश, जिला एवं क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। बताते चलें कि प्रगति शर्मा बड़े ही साधारण से परिवार से संबंध रखने वाली मेहनती, ईमानदार एवं होनहार लड़की है जिसने पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी कभी पीछे नहीं रही।
कक्षा में भी कमजोर छात्र-छात्राओं का साथ देने वाली प्रगति ने पूरे क्षेत्र में अव्वल आकर अपने माता-पिता गुरुजनों एवं इलाके का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के बारे में जब प्रगति से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समस्त गुरुजनों को देना चाहूंगी जिनके आशीर्वाद से आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में सभी गुरुजनों ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया है साथ ही जब कभी भी उनकी जरूरत रही है उन्होंने हमेशा उनका साथ ही दिया है। बताते चलें कि प्रगति के पिता राजकुमार देवी देहरा बाजार में एक मिठाई की दुकान चलाते हैं तो वही माता आशा देवी ग्रहणी है।