राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों में लेंगे भाग
चंबा 17 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के होनहार खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेलों में अपने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत आगामी होने वाली राज्य स्तरीय खेलों भाग लेकर अपने जिला व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। ककीरा स्कूल के डीईपी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल के कुल 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं
जिनमें अंडर -14 वर्ग में आठ छात्र सुजानपुर में भाग ले रहे हैं तो वहीं एक छात्र रोहडू शिमला में अपना दम दिखाएगा तो वहीं पांच छात्र फुटबॉल के लिए चयनित हुए हैं एक छात्र बास्केटबॉल एवं दो छात्र हैंडबॉल में जिला का नेतृत्व करेंगे। तो वही स्कूल के प्रधानाचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के लिए गर्व की बात है कि उनके स्कूल के 17 खिलाड़ी जिला चंबा की ओर से राज्य स्तरीय खेलों में भाग ले रहे हैं समस्त स्कूल यही कामना करता है कि यह सभी खिलाड़ी अपने जिला का अपने स्कूल का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और अपनी अपनी खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा खेल प्रदर्शन करें।