सदर विधायक नीरज नैयर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत

समाज के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -:नीरज नैयर

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजितविभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

विधायक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत

चंबा,11 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि महिलाओं की भूमिका बेहतर समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है । सूचना क्रांति के इस वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं की भूमिका और भी ज्यादा बढ़ी है। नीरज नैय्यर आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर बचत भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नीरज नैय्यर ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं। लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करना और बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर हर 11 अक्तूबरको अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन महिलाओं को उनके अधिकारों और सशक्तीकरण की दिशा में जागरूक करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

जिससे महिलाएं अपने सामने आने वाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना करने के साथ-साथ अपने सपनों को भी पूरे कर सकें। नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे आवश्यक कदमों तथा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र भी किया। महिलाओं से आह्वान करते हुए विधायक ने राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित बनाने को भी कहा। कार्यक्रम में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा विशेष रूप से उपस्थितरहे । उन्होंने कहा कि ज़िला में बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम को बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है। साथ में गर्लफ्रेंडली ग्राम पंचायतों को विशेष तौर पर प्रोत्साहित करने के साथमहिलाओं के स्वावलंबन को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । कार्यक्रम में नीरज नैयर ने मैराथन रेस के प्रथम दस विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के साथ कॉफी मग भेंट कर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 11 हज़ार, द्वितीय को 8 हज़ार व तृतीय विजेता को 6 हज़ार और चौथे से 10वें स्थान तक के विजेताओं को एक-एक हज़ार रुपयों की राशि के पुरस्कार वितरित किए गए।

इस दौरान विधायक ने ज़िला से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में शामिल बालिकाओं को भी सम्मानित किया। जिसमें 12वीं कक्षा की छात्राओं को सात हजार रुपये और दसवीं कक्षा की छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए । इससे पूर्व आज सुबह ज़िला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित बालिका मैराथन रेस को प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ. विद्यासागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राकेश चौधरी सहित आंगनवाड़ी, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूहों से संबंधित महिलाएं इस दौरान उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
preload imagepreload image