सिंहुता में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल टांडा रेफर मामला दर्ज
भाटियात /चंबा 18 जून दीप पठानिया
पुलिस थाना चुवाडी़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंहुता को बाद दोपहर दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सड़क के किनारे एक स्कूटी दुर्घटना का शिकार हो गई है जिसमें स्कूटी चालक बुरी तरह से घायल हो गया है पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके का रूप किया जहां पाया कि स्कूटी सवार को समोट अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक देने के उपरांत टांडा रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी एचपी 57ए -2708 अनियंत्रित होकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक एचपी 73- 3991 के साथ जा टकराई जिसमें स्कूटी चालक 37 वर्षीय मानसिंह पुत्र लित राम निवासी गांव छलाडा़ डाकघर व तहसील सिंहुता जिला चंबा जा टकराया। बीएमओ समोट डॉ शाम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूटी चालक मानसिंह को सिर पर गहरी चोट आई है जिसके कारण वह पूरी तरह होश में नहीं है उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है। तो वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।