सीमा पार जम्मू कश्मीर से हो रही पशु तस्करी पर अंकुश लगाए चंबा पुलिस डीईएसए चुराह
तीसा (चुराह) 7 अक्टूबर आजम डार
बीते कुछ दिनों से पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती सीमावर्ती इलाकों से पशु तस्करी का मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे डीईएसए वेलफेयर सोसाइटी चुराह के प्रतिनिधि मंडल स्थानीय पुलिस विभाग को लिखित शिकायत पत्र सोपा है जिसमें सीमा पार से हो रही पशुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग की गई है बताते चलें कि शुक्रवार को तीसा पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर सीमांत क्षेत्रों में पशु तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सोसायटी के अध्यक्ष हाशु शेख, एडवोकेट लतीफ मोहम्मद, हरतवास पंचायत के प्रधान शरीफ, नेरा पंचायत के उपप्रधान शरीफ मुहम्मद एडवोकेट क्यूम खान व पीस कमेटी सदस्य बरकत अली ने कहा कि शुक्रवार को दप्पन पुलिस चौकी में तैनात जवानों ने जम्मू-कश्मीर राज्य के लोगों को पशु ले जाते हुए देखा। मगर जब पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ करनी चाही तो वे मौके से भाग खड़े हुए।
मगर पुलिस ने तुरंत इन्हें पकडक़र पूछताछ की तो बताया कि वे पशुओं को पालने के लिए ले जा रहे थे।इसलिए सोसायटी मांग करती है कि सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से कोई भी व्यक्ति पशुओं की खरीद-फरोख्त करता है तो इसका रिकार्ड रखा जाए। सोसायटी ने साथ ही मांग की है कि पशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उधर, तीसा पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने साथ ही सीमांत क्षेत्रों में पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात भी कही है।