शिव लंगर सेवा समिति डलहौजी की ओर से लाहड़ में पांचवा विशाल भंडारा आयोजित
डलहौजी/चम्बा 3 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
शिव लंगर सेवा समिति डलहौजी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार पांचवा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया बता दे यह भंडारा एनएच 154 ए पर स्थित लाहड़ गांव के पास मैगी प्वाइंट पर पे बीते 1 सितंबर से लगातार जारी है जिसमें मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन करवाया जा रहा है।
शिवलंगर सेवा समिति डलहौजी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बीते 5 वर्षों से लगातार इसी जगह भगवान शिव की कृपा लंगर का आयोजन करवाते आ रहे हैं। जिसमें समस्त समिति के सदस्य हर वर्ष बढ़ चढ़कर कर तन मन धन सेवा भाव से इस आयोजन को कामयाब करते आ रहे हैं। उन्होंने समस्त समिति के सदस्यों,सेवादारों एवं आसपास के ग्रामीणों का तहे दिल से धन्यवाद किया कि उनके परस्पर सहयोग से ही इस आयोजन को सफल बनाया जा रहा है अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस आयोजन का संचालन प्रभु इच्छा तक किया जाएगा।