भरमौर (चम्बा )16 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने जानकारी देते हुए कहा कि मौसम में बदलाव होने की वजह से श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्री मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालु आवश्यक गर्म कपड़े पहन कर ही यात्रा करें और यात्री यात्रा शुरू करने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवा ले ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि चूंकि मौसम विभाग द्वारा जिला में 15 और 16 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम की स्थिति अनुकूल न होने कारण भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है इसके दृष्टिगत श्रद्धालु गर्म कपड़े जरूर साथ लेकर जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि यात्रा के पहले अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाए और जो श्रद्धालु हृदय से संबंधित बीमारी से ग्रसित हैं वह यात्रा में जाने से परहेज करें । उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के दौरान श्रद्धालु यात्रा न करें।