सुरगानी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ,विधायक डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

सुरगानी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ,विधायक डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

चंबा 11 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज एनएचपीसी बैरास्यूल पावर प्रोजेक्ट सुरंगानी के तत्वाधान बैरास्यूल प्रोजेक्ट चिकित्सालय सुरंगानी में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बैरास्युल पावर प्रोजेक्ट सुरंगानी के परियोजना प्रमुख के.टी. राजा पांडेयन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजित शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से आये करीब 150 मरीजों को निशुल्क नजर के चश्में वितरित किये गए।

इसके साथ ही एनएचपीसी द्वारा बैरास्युल पावर प्रोजेक्ट चिकित्सालय सुरंगानी में करीब 58 लाख रुपये की लागत की विभिन्न प्रकार की निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं।इस कार्य के लिए डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर ने एनएचपीसी प्रबंधन का तहे दिल से धन्यवाद किया है। क्षेत्र के विकास के लिए एनएचपीसी सुरंगानी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!