स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का 15 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होगा आयोजन :-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का 15 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होगा आयोजन :-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

चंबा, 2 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि ज़िला में “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन 15 सितंबर से 1 अक्तूबर तक किया जाएगा । वह आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । बैठक में विभिन्न उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) तथा खंड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया । उपायुक्त ने ज़िला में स्वच्छता पखवाड़े के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जन सहभागिता के आधार पर गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम को समीक्षा बैठक करने को निर्देशित किया । साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि पंचायत स्तर पर कम से कम तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित कर स्वच्छता अभियान चलाया जाए । इसी तरह नगर परिषद चंबा ,डलहौजी तथा नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत प्रत्येक वार्ड में कम से कम पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए जाएं । मुकेश रेपसवाल ने स्वच्छता ही सेवा 2024- के तीन प्रमुख स्तंभों स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्रा सुरक्षा शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को कहा । उन्होंने स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। साथ में उन्होंने कार्यालय अध्यक्षों को अपने कार्यालय परिसर के आसपास स्वच्छता गतिविधियों के आयोजन को भी कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस दौरान कार्यालय में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक बेस्ट तथा अन्य व्यर्थ उपकरणों, इत्यादि का भी निस्तारण किया जाए ।बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम अरूण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, सहायक अभियंता नगर परिषद मदन शर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!