डमटाल में नाकाबंदी के दौरान कुल 17.12 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज
कांगड़ा 10 जून चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना डमटाल के तहत इंदौरा मोड के पास सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। जिस्म की नाकाबंदी के दौरान सनी शर्मा पुत्र अशोकप कुमार निवासी मकान नंबर 1206/10 नजदीक लाहौरी गेट तहसील व जिला अमृतसर के कब्जे से कल 17.12 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।