तीसा में सड़क किनारे खड़ी 15 बाइकों के साथ तोड़-फोड़ एवं जलाने का प्रयास, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

तीसा में सड़क किनारे खड़ी 15 बाइकों के साथ तोड़-फोड़ एवं जलाने का प्रयास, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

तीसा (चुराह)। 25 अक्टूबर आजम डार

भंजराडू-चनवास-शहवा मार्ग पर सोमवार मध्यरात्रि शिरयारी नामक जगह पर खड़ी 15 बाइकों के साथ तोड़-फोड़कर उन्हें आग लगाने की कोशिश की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरयारी नामक जगह पर खड़ी 15 बाइकों के साथ तोड़-फोड़कर उन्हें आग लगाने की कोशिश की गई। सड़क पर बाइकों के गिरने की आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शरारती तत्व वहां से भाग चुके थे।वहीं, कुछ बाइकों के मालिक मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। जब अपने मोटरसाइकिलों की टुटी हालत को देखा लोगों ने पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव से मांग उठाई है कि विभाग से शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए रात्रि पेट्रोलिंग करवाई जाए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पधर के तहत शिरयारी और सेरू गांव के ग्रामीण रोजमर्रा की तरह शाम के समय अपनी बाइक शिरयारी में पार्क करते हैं और उसके बाद वे अपने घरों को चले जाते है, बावजूद इसके शरारती तत्वों द्वारा बाइकों के साथ तोड़-फोड़ करने समेत आग के हवाले करने का भी प्रयास किया गया। इससे क्षेत्र में वाहन चालकों में अब खौफ का माहौल हैं। बाइक सवार अब रात के समय बाइक खड़ी करने से भी डर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शरारती तत्व इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।कई बार शरारती तत्व गाड़ियां और बाइक को नुकसान पहुंचा चुके हैं। इसी क्रम में शिरयानी नामक स्थान पर बीते कुछ समय पूर्व एक निजी टैक्सी टाटा सूमो गाड़ी के शीशे भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिए थे। इससे टैक्सी चालक को 30 हजार रुपये के करीब नुकसान हुआ था। ऐसे में अब पुन: बाइकों के साथ तोड़-फोड़ करने समेत आग से जलाने का प्रयास किया गया है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा इन शरारती तत्वों पर नकेल तक नहीं कसी जा सकी है, जिससे इनके हौसले बुलंद हुए हैं।पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि इस बावत जानकारी मिली है। रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने को लेकर उचित प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!