तीसा में 422 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, एक मौके से फरार,दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
तीसा 27 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर
नशे के खिलाफ छेड़े गये अभियान के अंतर्गत तीसा पुलिस द्वारा सोमवार शाम को तीसा – नकरोड़ मुख्य मार्ग पर उस समय सफलता हाथ लगी जब तीसा पुलिस दल ने नाकाबंदी की हुई थी इसी दौरान एक कार एचपी 01-सी 1759 लगाए गए नाके से कुछ दूरी पर आकर रुकी और जब पुलिस ने कर की तरफ रुख किया तो उसमें सवार चालक वहां से पुलिस को चकमा देते हुए नौ दो ग्यारह हो गया तो वही दूसरा भी भागने की फिराक में था किंतु पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। जो पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसे कुछ बरामद नहीं हुआ किंतु शक के आधार पर जब कार को खंगाल गया तो उसमें से कुल 422 ग्राम चरस बरामद की गई। पकड़े आरोपी की पहचान मुरीद मोहम्मद पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव डोल डाकघर जुंगरा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। तो वहीं फरार चालक की पहचान प्यारदीन पुत्र रोशन निवासी कडोडी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने कर को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वही भागे हुए आरोपी को काबू करने हेतु संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अदालत से आरोपियों के खिलाफ तीन दिन का रिमांड मिल गया है और बहुत जल्द फरार प्यारदीन भी लाखों के पीछे होगा और पुलिस इससे जुड़े हर पहलू को कंगाल ने की पुरजोर कोशिश करेगी।