तीसा में एक महिंद्रा पिकअप जीप से प्रतिबंधित भोजपत्र की 22 बोरियां बरामद, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

चंबा (तीसा )26 अगस्त दिलीप सिंह ठाकुर

तीसा पुलिस व वन विभाग की टीम ने सनवाल-भंजराडू मार्ग पर अंशु नाला के पास एक पिकअप जीप से प्रतिबंधित जड़ी-बूटियों (भोजपत्र) की 22 बोरियां बरामद की हैं। *गाड़ी को तीसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। चुराह वन मंडलाधिकारी सलूणी सुशील कुमार को दूरभाष के माध्यम से शिकायत मिली कि एक पिकअप जीप प्रतिबंधित भोजपत्र को लेकर जा रही है।* इस सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए वन खंड अधिकारी पवन कुमार को नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। वन खंड अधिकारी पवन कुमार व वन रक्षक अनिकेत कुमार ने टीम के साथ सनवाल-भंजराडू सड़क पर अंशु नाला के पास नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान रात साढ़े 10 बजे सनवाल की ओर से एक पिकअप गाड़ी (एचपी 73ए-3080) आई, जिसे वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर गाड़ी में प्रतिबंधित भोजपत्र की 22 बोरियां बरामद की गईं। वन विभाग की टीम ने गाड़ी चालक से प्रतिबंधित भोजपत्र के दस्तावेज मांगे तो चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते कानूनी कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक गुलाम नबी पुत्र मकसूद निवासी गांव चाचूल तहसील चुराह जिला चम्बा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पकड़े गए भोजपत्र की बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है। वन मंडलाधिकारी सलूणी सुशील व एसडीपीओ सलूणी रामकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!