तुन्नूहट्टी 1 किलो 126 ग्राम चरस सहित 3 पंजाबवासी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 6 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चंबा पुलिस मुसलसल एक के बाद एक नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में दिन-रात जुटी हुई है। इसी अभियान तहत आज जिला चंबा के प्रवेश द्वार तुन्नूहट्टी चेक पोस्ट पर प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का रोज की तरह शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 11 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 73-2697 चंबा से पठानकोट जा रही बस आकर रुकी जब पुलिस दल ने इस बस में अन्दर जाकर तलाशी अभियान को अंजाम दिया तो इसमें सवार तीन युवक पुलिस दल को देखकर घबरा गए। उनकी घबराहट को देखते हुए जब पुलिस दल ने उनके पास जाकर उनके बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक नुमा थैली में 1 किलो 126 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तीनों युवकों की पहचान सूरज कुमार पुत्र बलबीर कुमार निवासी गांव गौंसपुर डाकघर लामिल पंडोरी तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब, जितेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह गांव छान्त डाकघर नौशेहरा पतां तहसील मुकेरियां एवं पवन कुमार पुत्र सीताराम निवासी महाजना दा मोहल्ला मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। डीएसपी डलहौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों आरोपी नशे की खेप को कहां से लेकर आए और कहां ठिकाने लगाने जा रहे थे। पुलिस इस बात को जानने की कोशिश करेगी। और इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। तो वही कल तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।