देवी-देवरा के चार खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चंबा का नाम किया रोशन
डलहौजी/ चंबा 30 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन एवं हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टर एसोसिएशन के परस्पर सहयोग से ओपन स्टेट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर मैन एंड वुमन पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन भरमाना पालमपुर में किया गया जिसमें की पूरे प्रदेश से लगभग 367 छोटे बड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें की जिला चंबा से कुल 11 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जबकि चार खिलाड़ी क्षेत्र के देवी देहरा से थे।
बता दे डलहौजी क्षेत्र के इन चारों खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए तीन गोल्ड तथा एक सिल्वर और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। 15 वर्षीय धीरज जिसने 50 किलो वर्ग की 110 किलो डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 15 वर्षीय कार्तिक 44 किलो वर्ग में 95 किलो भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। तो वही 19 वर्षीय अमन कुमार ने 44 किलो वर्ग की 40 किलो बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा 80 किलो बेंच प्रेस प्रतियोगिता में ब्राउंस मेडल अपने नाम किया तो वही 19 वर्षीय आकृत राजपूत 50 किलो वर्ग में 90 किलो बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बता दे इन चारों खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतियोगिता का अभ्यास जैगुआर जिम में अपने कोच सनी पंडित की देखरेख में किया था इन चारों खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अपने माता-पिता एवं इन चारों खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करने वाले यूथ क्लब गुनियाला के प्रधान प्रवीण टंडन को दिया है। साथ ही इन चारों खिलाड़ियों ने युवा वर्ग से अपील की है कि वह नशे से दूर रहकर अपने आप को खेलों से जोड़ें ताकि उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।