रामा नाटक क्लब बनीखेत की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का लगभग समापन, कल सुबह होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं

रामा नाटक क्लब बनीखेत की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का लगभग समापन, कल सुबह होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं

डलहौजी/चंबा 11 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

रामा नाटक क्लब बनीखेत की और से दशहरे में आयोजित करवाई जा रही विभिन्न खेलों के लगभग परिणाम सामने आ चुके हैं बता दें हर वर्ष दशहरे के उपलक्ष पर राम नाटक क्लब बनीखेत विभिन्न खेलों का आयोजन करवाता आ रहा है इस वर्ष भी रामा नाटक क्लब की ओर से क्रिकेट बैडमिंटन फुटबॉल एवं के जैसी खेलों का आयोजन करवाया गया तथा आज सुबह छोटे बड़े खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स मीट का भी आयोजन करवाया जा रहा है। इस आयोजन पर वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत सिंह कालू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में फुटबॉल में कुल छः टीमों ने भाग लिया था जिसमें चंबा की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए धार पठानकोट की टीम को फाइनल मैच में हराकर फुटबॉल दशहरा कप पर कब्जा किया।

तो वही क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-19 में कुल 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें एचपीसीए बनीखेत के खिलाड़ियों ने बनीखेत बोल्टस को फाइनल मैच में हराकर अंडर-19 क्रिकेट खिताब पर कब्जा किया। तो वही अंडर -14 मे कुल चार टीमों ने भाग लिया जिसमें भी एचपीसीए के जूनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया। तो वही बैडमिंटन में जूनियर प्रतियोगिता (अंडर- 14) में कुल 32 खिलाड़ी नहीं भाग लिया जिसमें डलहौजी के कार्तिकेय ने बैडमिंटन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए डलहौजी के ही स्वास्तिक को हराकर बैडमिंटन चैंपियन बना। बैडमिंटन डबल्स में कुल 18 टीम होने भाग लिया जिसमें चंबा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में डलहौजी को करारी शिकस्त दी।

दशहरा शतरंज प्रतियोगिता में निखिल विजेता रहे तो वही मनीष उपविजेता बता दे शतरंज का बड़ा ही रोमांचकारी मुकाबला हुआ जिसमें आखिरकार निखिल ने बाजी मारी। रामा नाटक क्लब बनीखेत की ओर से खेलों के इस भव्य आयोजन में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के उचित ठहरने तथा खाने पीने का भी प्रबंध किया गया था। इस आयोजन को लेकर विश्वजीत कालू ने स्थानीय प्रशासन खासकर उपमंडल अधिकारी डलहौजी का विशेष रूप से धन्यवाद किया कि उनके सहयोग द्वारा यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कल छोटे बड़े खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। जो सुबह ठीक 9 बजे से शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!