उपाध्यक्ष वन विकास निगम केहर सिंह खाची ने आहला टिंबर लॉट का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
उपाध्यक्ष का ज़िला में 15 अक्टूबर तक रहेगा प्रवास
चंबा, 11 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपाध्यक्ष वन विकास निगम केहर सिंह खाची ने आज ने आज चंबा प्रवास के दौरान वन मंडल ड़लहौजी के तहत वन विकास निगम के आहला टिंबर लॉट नंबर एक 2023-24 का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान निगम के बगढार में बिरोजा लॉट का जायजा भी लिया । केहर सिंह खाची ने इस दौरान वन विभाग एवं वन विकास निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार वे संपूर्ण प्रदेश का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं । इस दौरान वन विकास निगम के मंडलीय प्रबंधक चंबा रघुराम मानव ने उपाध्यक्ष को निगम द्वारा चंबा में किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने यह भी बताया कि उपाध्यक्ष वन विकास निगम 15 अक्टूबर तक जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे । 12 अक्टूबर को उपाध्यक्ष चंबा मुख्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे । 13 अक्टूबर को वे भरमौर प्रवास करेंगे। इसी तरह 14 अक्टूबर उनके प्रवास सलूनी क्षेत्र में रहेगा। 15 अक्टूबर को वे धर्मशाला को रवाना होंगे । इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी ड़लहौजी रजनीश महाजन , मंडलीय प्रबंधक वन विकास निगम अजय शर्मा सहित वन विभाग एवं वन विकास निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।