उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत कल बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी ठप्प

उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत कल बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी ठप्प

चंबा 5 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )

उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत कल यानी 6 जनवरी को 33/11केवी सबस्टेशन डलहौजी के अंतर्गत 11kv बनीखेत फीडर और रूलर फीडर की एचटी एवं एलटी लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु सुबह 9बजे से शाम के साढ़े 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक समस्त बनीखेत बाजार, पद्दर, कंडा ,पुखरी, वैकुंठ नगर, ज्वाला माता मंदिर, बडेरू ढलोग,सुदली,बगढार, रंगड़ समलेऊ एवं खैरी में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप बाधित रहेगी। यह शटडाउन पूर्णता मौसम पर निर्भर रहेगा । उपमंडल डलहौजी आम जनता से सहयोग की अपील करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!