उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन
शिमला 10 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार की रात निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें ऊना के ही अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया था. देर शाम चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।