विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 9 अगस्त से जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे
चंबा 8 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 9 अगस्त को शाम 8:30 बजे शिमला से सिहुंता पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 10 अगस्त को कुलदीप सिंह पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा में प्रातः 11:30 बजे भटियात जोन की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 11 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे सिंहुता से चंबा के लिए रवाना होंगे तथा शाम 6:00 बजे चंबा पहुंचेंगे। उनका रात्रि ठहराव चंबा में होगा। कुलदीप पठानिया 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय चंबा में जिला योजना विकास तथा 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जबकि इसी दिन बाद दोपहर 3:00 बजे चंबा में जिला कल्याण समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 12 अगस्त को भी उनका रात्रि ठहराव चंबा में होगा। विधानसभा अध्यक्ष 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे चंबा से शिमला के लिए रवाना होंगे।