आज तीसा के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्णता बाधित
तीसा/चम्बा 20 जून दिलीप सिंह ठाकुर
विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र नकरोड़ के आधीन 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर, आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर आवश्यक मुरम्मत कार्य, के चलते एवं पेड़ों की छंटाई का कार्य करना आपेक्षित है। अतः 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर, आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर दिनॉक 20-06-2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक भराड़ा चांजू, तीसा टिकरी और भंजराडू से सम्बंधित क्षेत्रों में कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप के बाधित रहेगी। इस सन्दर्भ में समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। हालांकि मुरम्मत का कार्य मौसम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।